Voter ID Online Apply

 




वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें !




आप ऑनलाइन डाउनलोड करके अपना वोटर आईडी प्राप्त कर सकते हो।

वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें :- जैसे की आप सब लोगो को ज्ञात ही है की वोटर आईडी हमारे लिए कितना जरूरी होता है। ये हमारे भारतीय होने का प्रूफ होता है और ये हमारी पहचान कराता है। तो दोस्तों वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें  इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे। वोटर आईडी (Voter ID) चुनाव के समय अधिकतर काम आता है। 

चुनाव में होने वाले धोखाधड़ी को रोकने के लिए, स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने के लिए पहचान पत्र कार्ड बनाये जाते हैं। अन्य जरूरी या सरकारी दस्तावेजो में काम आता है। Voter ID सिर्फ उन ही नागरिकों के बन सकते हैं जो 18 वर्ष से ऊपर या 18 वर्ष के हो गए हो। कम आयु वाला नागरिक वोटर आईडी बनाने के लिए अमान्य है।


वोटर आईडी ऑनलाइन 

भारत में संविधान के अनुसार हर 18 वर्ष से ऊपर पुरुष या महिला को वोट देने का मूल अधिकार है, वोट देने के लिए व्यक्ति के पास अपना voter ID कार्ड होना जरूरी है। वोटर आईडी को मतदान पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाता है। यदि उम्मीदवार का वोटर लिस्ट में नाम है और आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं आया या आपको किसी दस्तावेज में अपना वोटर कार्ड जोड़ना है तो ऐसे में आप घर बैठे अपने लैपटॉप से वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो। हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार अपना voter card online download कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने निकट सीएससी सेंटर जाकर भी voter ID प्राप्त कर सकता है।


Voter ID PDF Download कैसे करें ?

Voter ID खो जाने पर या आपका नाम मतदाता सूची में आ जाने पर भी आपको वोटर आईडी कार्ड प्राप्त नहीं हुआ तो हम आपको बताने जा रहे हैं की आप कितनी आसानी से ऑनलाइन voter ID कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करे-

  • उम्मीदवार सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सूची की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज खुलने के बाद आपको सर्च इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करना होगा।
  • इलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नए पेज के साथ एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि ,अपना राज्य, जिला, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, पिता या पति का नाम, लिंग का चयन करना होगा नक्शे पर अपने क्षेत्र का नाम, व आपको नीचे 6 अंको का कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरे और सर्च के बटन पर क्लिक करे। फॉर्म में सही-सही जानकारी दर्ज करे।
  • इसके बाद उम्मीदवार अगले पेज में प्रवेश करेंगे आपको यह पर व्यू डिटेल पर क्लिक करना होगा।
  • व्यू डिटेल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका voter ID कार्ड होगा।
  • अब उम्मीदवार अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट करके निकाल भी सकते हैं।
  • यदि उम्मीदवार के पास पहले से ही voter ID नंबर है तो वो आसानी से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकता है –

    • सबसे पहले उम्मीदवार राष्ट्रीय मतदाता ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ।
    • उसके बाद एलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक करें
    • आपके स्क्रीन पर एक लिंक आएगा। आपको पहचान पत्र क्र. द्वारा खोज पर क्लिक करना होगा।
    • आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा आपको उस फॉर्म में अपना वोटर आईडी नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद अपना राज्य चुनना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
    • आपका वोटर आईडी आपके स्क्रीन पर होगा। आप अपना मतदाता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।


Voter Card Online Download 

वोटर आईडी के संचालकभारतीय निर्वाचन आयोग
उद्देश्यचुनाव में होने वाले धोखाधड़ी को रोकना
वोटर कार्ड से लाभसरकार द्वारा चलाई गयी योजना में लाभ
वेरिफिकेशन की स्थितिऑनलाइन व ऑफलाइन मोड़
वोटर आईडी बनाने के लिए आयु18 वर्ष या 18 वर्ष से ऊपर
वर्तमान वर्ष2022
आधिकारिक वेबसाइटelectoralsearch.in
www.nvsp.in


मतदाता पहचान पत्र के लाभ

  • मतदाता पहचान पत्र सरकारी योजना में आवश्यक दस्तावेज के रूप में कार्य करता है
  • वोट देने के लिए मान्यता प्राप्त।
  • वोटर कार्ड आवास प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है।
  • वोटर कार्ड के माध्यम से नागरिक अपने मत देने का अधिकार को प्राप्त कर सकते है एवं अपनी स्वेछा से वोट का प्रयोग करके अपनी राजनीति पार्टी का चयन कर सकते है।
  • इस पहचान पत्र के माध्यम से सरलता से नागरिक सभी अधिकारों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकते है।
  • यह नागरिक की पहचान को प्रमाणित करने का एक आवश्यक दस्तावेज है जिसमें उसके नाम से लेकर पते आदि से जुड़ी जानकारी को दर्ज किया जाता है।
Election Commission of India Toll Free No.- 1800 111 950

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Indian Army Vacancy 2022 इंडियन आर्मी में निकली बम्फर भर्ती (आयु सीमा :- 18 से 42 वर्ष के बीच वेतनमान :- 56100-216700/- )

 I ndian Army Bharti 2022-23 : Territorial Army Officers Jobs  advertisement has been issued by   Indian Army . Candidates willing to apply ...