Apply PAN Card Online


 

पैन कार्ड क्या है – ?

 PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है. ये एक unique पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह का financial transaction में बहुत जरुरी माना जाता है. PAN Card में 10 digit का alphanumeric number मौजूद रहता है जो income tax department से मिलता है.


What is a PAN Card ?

A permanent account number is a ten-character alphanumeric identifier, issued in the form of a laminated "PAN card", by the Indian Income Tax Department, to any "person" who applies for it or to whom the department allots the number without an application. It can also be obtained in the form of a PDF file


PAN Card में जो नंबर मौजूद रहते हैं वो सभी प्रकार के प्रमुख financial transaction के लिए जरुरी होता है जैसे bank में खाता खोलने के लिए, taxable salary पाने के लिए, धन संपत्ति और गहने खरीदने अथवा बेचने के लिए इत्यादि इन सभी चीजो में PAN Card की जरुरत पड़ती है इसलिए इस Card में account holder की सभी details मौजूद रहती है.

PAN Card क्यों जरुरी है?

1. PAN Card में photo, नाम और signature होता है इसलिए इसे पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

2. इसका प्रमुख उपयोग tax भरने के लिए होता है. बिना PAN Card के आपको tax में ज्यादा भुगतान भरना पड़ सकता है.

PAN Card के unique number की मदद से income tax department एक व्यक्ति के द्वारा किये गए सभी transactions को link करता है और उनपर नजर रखता है ताकि tax की चोरी को रोका जा सकता है.

3. ये सिर्फ tax भरने के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी ज्यादा मूल्य की transactions के लिए ज़रूरी होता है.

Job करने वाले व्यक्ति को PAN Card की सबसे ज्यादा जरुरत होती है जिससे उन्हें भुगतान भरने में आसानी होती है.

4. आज कल सभी बैंकों में भी खाता खोलने के लिए PAN Card की आवश्यकता होती है.

5. PAN Card आयकर में हर प्रकार की गड़बड़ियों या दिक्कतों से बचाता है.

6. घर बनाने के लिए property खरीदते वक़्त या बेचते वक़्त भी PAN Card की जरुरत होती है. गाड़ियाँ खरीदते समय में भी इसकी जरुरत होती है.

7. अगर आप NRI हैं तो आप PAN Card की मदद से आसानी से property खरीद सकते हैं और इस देश में अपना business भी शुरू कर सकते हैं.



PAN Card कैसे बनाये?

पहले PAN Card in hindi के लिए सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही apply कर सकते थे लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है, कोई भी व्यक्ति, company, organization इत्यादि PAN के लिए apply कर सकते है.

NRI व्यक्ति यानि की जो इस देश का नागरिक नहीं है वो भी PAN Card के लिए apply कर सकते हैं.

इसके लिए apply करना बहुत ही सरल है इसे app दो तरीके से बनवा सकते हैं पहले या तो आप खुद ही income tax department के website incometaxindia.gov.in या tin-nsdl.com   में जाकर PAN Card बनाने के लिए form भर सकते हैं.


Apply Online for PAN Card here

Click Here

ऑनलाइन अप्लाई करें )



PAN - All India Customer Care Centre


Contact: +91 33 40802999, 033 40802999
Timings: 9:00AM to 8:00PM (Open all days)
Email: utiitsl.gsd@utiitsl.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Indian Army Vacancy 2022 इंडियन आर्मी में निकली बम्फर भर्ती (आयु सीमा :- 18 से 42 वर्ष के बीच वेतनमान :- 56100-216700/- )

 I ndian Army Bharti 2022-23 : Territorial Army Officers Jobs  advertisement has been issued by   Indian Army . Candidates willing to apply ...